![]() |
Sucheta Satish |
सुचेता 29 दिसंबर को एक साथ 85 भाषाओं में गाना गाने के लिए तैयार है। यह रिकॉर्ड बन जाएगा गिनीज बुक में इसे पहले अगर आपको बता दो भारत में ही 76 भाषा में गाने गाने का रिकॉर्ड बना था। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के अनुसार केसी राजू श्रीनिवास ने सन 2008 में आंध्र प्रदेश के गांधी हिल में 76 भाषाओं में गाने गाने का रिकॉर्ड बनाया था।
भारतीय मूल की सुचेता दुबई के भारतीय हाईस्कूल में सातवीं की छात्रा है और आने वाले 29 दिसंबर को एक साथ 85 भाषा में आने की कोशिश करेंगे।
विदेशी भाषा केवल 2 घंटे में सीख जाती है सुचेता
भारतीय मूल की सुचेता सतीश केवल 2 घंटे में ही विदेशी भाषा का गाना सीख जाती है और अगर भाषा सीखना सरल हो तो वह 2 घंटे से भी पहले इस भाषा के गाने को सीख जाती है। सुचेता के अनुसार उन्हें हंगरी फ्रेंच और जर्मन सबसे ज्यादा मुश्किल भाषाएं लगी इन्हें सीखने में उन्हें अधिक टाइम लगा था।
केरल की रहने वाली है सुचेता
आपको बता दें कि सुचेता भारत के केरल राज्य की रहने वाली हैं। वह भारतीय भाषाओं में भी गाना गाती थी, भारतीय भाषाओं में उन्हें सबसे ज्यादा हिंदी मलयालम और तमिल में गाना पसंद है और इन्ही में वह गाना गा चुकी हैं सबसे इंट्रेस्टिंग बात यह है कि सुचेता ने पिछले साल ही विदेशी भाषाओं में गाना शुरू किया था सुचेता का पहला विदेशी भाषा का गाना जापानी में था।
सुचेता पिछले साल ही दुबई आई उनके अनुसार जब उन्होंने पहला विदेशी गाना गाया तो उन्हें बहुत पसंद आया और उन्होंने ऐसे ही विदेशी भाषा सीखना शुरू किया आपको बता दें कि सुचेता अभी तक 80 भाषाओं में गाना गाती है उनकी कोशिश है कि वह वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ कर गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज करा सके।