600 साल बाद आग के गोले में तब्दील हो जाएगी पृथ्वी

स्टीफन हाकिंग 

जिस प्रकार से दुनिया की आबादी बढ़ रही है और ऊर्जा की खपत में वृद्धि हो रही है | उसको देखते हुए ब्रिटिश भौतिक वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग ने चेतावनी दी है कि अगर आबादी और ऊर्जा इसी तरह से खपत होती रही तो अगले आने वाले 600 सालों से भी कम समय में पृथ्वी आग के गोले में तब्दील हो सकती है|  उन्होंने यह भी कहा कि यदि मानव जाती का अस्तित्व कुछ और लाखों वर्षों तक सुनिश्चित करना है , तो उन्हें यहां से कहीं दूर वहां किसी और ग्रह पर जाना होगा जहां अभी तक कोई और नहीं गया है। पृथ्वी के सामने सबसे बड़ा संकट यह है , कि जिस प्रकार से आबादी और ऊर्जा का खपत बढ़ रहा है उसको देखते हुए यह खतरा और बढ़ जाएगा अगर इसी तरह से चलता रहा तो 600 साल से भी कम समय में ही पृथ्वी आग के गोले में तब्दील हो सकती है लेकिन अगर यह आबादी और ऊर्जा की खपत कुछ कम होती है तो इस से बचा जा सकता है।


वीडियो के जरिए दिया संदेश

स्टीफन हॉकिंग ने बीजिंग के पेशेंट समिट में एक वीडियो के जरिए कहां की मानव प्रजाति की बढ़ती आबादी और ऊर्जा के बेहिसाब इस्तेमाल के कारण दुनिया एक आग के गोले में बदलती जा रही है , इस से आने वाली पीढ़ियों को खतरा साबित हो सकता है।

कौन है स्टीफन हॉकिंग


आपको बता दें कि स्टीफन हॉकिंग एक ऐसे वैज्ञानिक है जिनकी केवल एक गाल की मसल्स काम करती है और वह उसी से सारे संदेश कंप्यूटर पर लिखते हैं , जिससे कि यह पता लगता है कि वह क्या कहना चाहते हैं।
स्टीफन हॉकिंग ने अपने साथी वैज्ञानिकों से कहा कि वह सौरमंडल में किसी अन्य ऐसे ग्रहों की खोज करें जहां मनुष्य के रहने लायक हो उन्होंने एल्फा सेनटोरी नामक एक तारे की तरफ भी इशारा किया जो मनुष्य के रहने लायक है।

 स्टीफन हॉकिंग्स ने यह भी कहा कि एक हमें ऐसे सिस्टम का डेवलपमेंट करना चाहिए जिससे मंगल ग्रह तक घंटा और प्लूटो तक लगभग कम से कम समय में पहुंचा जा सके और अल्फा सेंचुरी में जहां तक 30 वर्षों का समय लगता है पहुंचने में वहां इससे कम समय लग सके ताकि हम जल्दी से जल्दी वहां पहुंच सके या इंसानों को वहां पहुंचा सके।


अल्फा सेनेटरी क्या है

स्टीफन हॉकिंग के अनुसार अल्फा सेनेटरी एक ऐसा तारा है , जहां मनुष्य के रहने लायक जीवन है | अल्फा सेनेटरी सौरमंडल से 4 अरब प्रकाश वर्ष दूर है | इससे आप अनुमान लगा सकते हैं कि अल्फा सेनेटरी में पहुंचने में कितना टाइम लगता होगा | वहां पहुंचने में लगभग 20 साल से भी अधिक समय लग सकता है | इसलिए स्टीफन हॉकिंग्स ने कहा कि एक ऐसे मशीन या एयरक्राफ्ट का निर्माण करना चाहिए , जो प्रकाश की गति से चल सके|  जिससे कि कम से कम समय में मंगल ग्रह यान अल्फा सेनेटरी तक पहुंचा जा सके।
ये भी पढ़ें 

Apply for IB Startup!
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad