गोलमाल अगेन फिल्म ने 1 हफ्ते में ही अपनी लागत पूरी कर ली है

मुख्य रूप से अजय देवगन और परिणीति चोपड़ा की फिल्म Golmaal Again ने बॉक्स ऑफिस पर दिन तक कुल कमाई 60 करोड़ से ऊपर कर ली है। तीसरे दिन तक फिल्म की कमाई 90 करोड़ के ऊपर जा सकती है। बात करें अगर पहले दिन की कमाई की तो गोलमाल अगेन ने पहले दिन 30 करोड़ की कमाई की थी। वैसे अगर अजय देवगन की ही दूसरी फिल्म Singham Returns की बात करें तो Singham Return की पहले दिन की कमाई 32 करोड़ थी , इस मामले में गोलमाल अगेन की कमाई थोड़ा कम है , लेकिन अगर बात कुल कमाई की करें तो Singham Return की कुल कमाई भारत में 140 करोड़ थी और पूरे वर्ल्ड में 215 करोड़ थी ।अब देखने वाली बात यह है कि गोलमाल अगेन की कुल कमाई कितनी होती है तभी गोलमाल अगेन और Singham Return की तुलना कर पाएंगे ।
दूसरे दिन भी दर्शकों को गोलमाल आगेन फिल्म अच्छी पसंद आई और दूसरे दिन Golmaal Again का कुल कलेक्शन लगभग 28 करोड़ के पार पहुंच गया है।
 दर्शकों में तीसरे दिन भी गोलमाल अगेन को देखने में दर्शकों में तीसरे दिन भी गोलमाल अगेन को देखने में अच्छा रिस्पांस मिला है । तीसरे दिन तक गोलमाल अगेन की कुल कमाई 87.30 करोड़ रुपए की हो गई है ।  गोलमाल अगेन के चौथे दिन के कनेक्शन की बात की जाए तो 4 th दिन गोलमाल अगेन ने 16 करोड रुपए की कमाई की है ।
इसे साफ पता चलता है कि चौथे दिन दर्शकों का इंटरेस्ट गोलमाल अगेन में कम रहा है।मंगलवार को बॉक्स ऑफिस पर गोलमाल अगेन ने 13 करोड रुपए की कमाई की।
बुधवार की बात करें तो गोलमाल अगेन नहीं बुधवार को 8 से 10 करोड़ रुपए की कमाई की है इस तरह गोलमाल अगेन एक हफ्ते में टोटल 130 करोड़ रुपए कमाने में सफल रही है।

फिल्म की कुल लागत है 100 करोड़
Golmaal फिल्म की कुल लागत 100 करोड़ है। फिल्म्स की शुरुआत जुलाई 2016 में हुई थी और इस मुंबई में मार्च 2017 में जो मेन फोटोग्राफ थे वह शुरू किए गए थे। गोलमाल अगेन फिल्म दुनिया भर में 20 अक्टूबर 2017 को रिलीज कर दी गई है। वैसे फिल्म एक हफ्ते में अपनी कुल लागत से अधिक कमाई कर चुकी है इस से साफ झलकता है की फिल्म सुपरहिट होगी।
Apply for IB Startup!
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad